सीकर

बड़ी चोरी के बाद गार्ड के सामने आराम से टहलते हुए गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

राजस्थान के सीकर शहर के नवलगढ़ रोड पर मंगलवार को दो चोर दिनदहाड़े एक फ्लैट से लाखों के गहने व नगदी चुरा ले गए।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025


सीकर. शहर के नवलगढ़ रोड पर मंगलवार को दो चोर दिनदहाड़े एक फ्लैट से लाखों के गहने व नगदी चुरा ले गए। फ्लैट केवल चार घंटे के लिए बंद था। इसी बीच चोरों ने ताला काटकर उसमें सैंध लगा दी है। मामले में पीड़िता संगीता शर्मा ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि वह रॉयल रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 614 में रहती है। मंगलवार को सुबह 10 बजे फ्लैट को ताला लगाकर वह आॅफिस चली गई थी। दोपहर ढाई बजे जब बेटा स्कूल से आया तो ताला कटा हुआ व अंदर सामान बिखरा मिला। जब उसने आकर घर संभाला तो अलमारी से करीब चार लाख रुपए नगद व करीब 6 लाख कीमत के गहने गायब मिले। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चोरी के लिए रोकी लिफ्ट

चोरी के संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में भी कैद मिले हैं। दोनों दोपहर 12:03 बजे बाइक से रेजीडेंसी में आते व लिफ्ट से छठी मंजिल पर पहुंचते दिखे। जहां लिफ्ट रोककर वारदात को अंजाम देकर दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरे। दोपहर 1:40 बजे गार्ड के सामने से ही रजीडेंसी के बाहर निकले। संदिग्धों में से एक ने हेलमेट व दूसरे ने सिर पर टोपी लगा रखी थी।

यहां भी चोरी


इधर, डोलियों का बास स्थित देवकृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में भी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित लोकेश ने कोतवाली में रिपोर्ट देकर फ्लैट से गहने सहित अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दी है।

Published on:
26 Mar 2025 10:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर