राजस्थान के सीकर शहर में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना के काउन्टर का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना के काउन्टर का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन लैपटाॅप, 20 मोबाइल, एक वाइफाई राउटर, 20 एटीएम कार्ड, 9 बैंक खाता पासबुक, 5 बैंक खाता चैकबुक, चार पे स्केनर व अन्य सामान जब्त कर खाता फ्रिज करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर में अवैध ऑनलाइन गेमिंग की सूचना पर पुलिस ने गोपनीय रैकी के साथ साइबर अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था।
इस दौरान नवलगढ़ रोड पर जीवन महाविद्यालय के पास आनलाईन गेमिंग एप रेड्डी अन्ना के काउन्टर के जरिये क्रिकेट, फुटबॉल व केसिनों की गेमिंग होना सामने आया। इस पर दबिश देकर पुलिस ने दुगोली निवासी राकेश पुत्र महावीर, रुल्याना माली निवासी मनोज कुमार पुत्र हीरालाल तथा दिलबाग पुत्र रामकुमार सिंह को गिरफ्तार किया। बैंक खातो में अवैध ट्रांजेक्शनन कर धोखाधड़ी करने पर उनके खाते व अन्य सामग्री भी जब्त कर ली। कार्रवाई में एएसआई रिया चौधरी, हैड कांस्टेबल दुर्गाराम तथा कांस्टेबल भागीरथमल, विजयपाल, आनंद, दलीप व दिनेश की अहम भूमिका रही।