सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में खटीकों का मोहल्ला स्थित प्रतापनगर में धुलंडी पर डीजे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में खटीकों का मोहल्ला स्थित प्रतापनगर में धुलंडी पर डीजे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार होली पर गाना चलाकर नाचते युवक पर समुदाय विशेष के कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। सूचना पर आक्रोशित लोगों की भीड़ ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव कर लिया। नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में कोतवाली थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मोहल्ला खटीकान निवासी विजय दायमा पुत्र भगतराम खटीक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। उसमें बताया कि धुलंडी के दिन मौहल्लेवासी डीजे पर नाचते हुए होली मना रहे थे। तभी अब्बास, आदिल, वासिब सहित 15-20 युवक आकर उनका डीजे बंद कराने लगे। जातिसूचक गालियां भी दी। जब उन्होंने अपने मोहल्ले में ही त्योहार मनाने की बात कही तो उन्होंने मारपीट व पथराव कर किया। घटना में उसके सिर में चोट लगी। रिपोर्ट व नजदीकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच लक्ष्मणगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है। मामले में बुधगिरी मढ़ी में भी आक्रोशित लोगों की बैठक हुई है।