सीकर

एसएससी जीडी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में बैठा डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

पुलिस ने एसएससी जीडी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने वाले आरोपी सचिन को तिहाड़ जेल नई दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

less than 1 minute read
Jun 18, 2025

सीकर. पुलिस ने एसएससी जीडी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने वाले आरोपी सचिन को तिहाड़ जेल नई दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। सीओ धोद सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने व अभ्यर्थी व अन्य दलालों की ओर से रुपए के लेनदेन के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। आरोपी 7 फरवरी को सीकर के निजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई एसएससी जीडी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी सचिन मलिक की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने बैठा था।

सीओ सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से आरोपी सचिन 26 वर्ष पुत्र जगमेंद्र निवासी मदीना तहसील, रोहतक को पोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है। आरोपी ने सीकर में 7 फरवरी को आयोजित हुई एसएससी जीडी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में असली कैंडिडेट सचिन मलिक की जगह बैठकर परीक्षा दी थी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस के समय आरोपी सचिन बाथरूम में छिपा हुआ था। अटेंडेंस के बाद अभ्यर्थी को बाथरूम में भेज दिया गया और डमी कैंडिडेट परीक्षा देने बैठा दिया गया था।

अब तक तीन आरोपी हो चुके गिरफ्तार-

ऑनलाइन परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के इस पूरे खेल में तीन से चार आरोपी शामिल हैं। प्रकरण में पुलिस अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा में पूर्व में केंद्र के इंचार्ज राकेश यादव और परीक्षक दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल देवकीनंदन की अहम भूमिका रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों न लाखों रुपए लेकर डमी कैंडिडेट की व्यवस्था की थी। यह सारा काम पूर्व नियोजित था जिसे षड़यंत्र रचकर किया गया था।

Published on:
18 Jun 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर