सीकर

बिजली ट्रांसफार्मरों से तांबा व ऑयल चोरी करने वाला गिराेह का सरगना गिरफ्तार

दादिया थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तेल और तांबा चोरी करने के मामले में गिरोह के मुख्य सरगना को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया

less than 1 minute read
Jun 18, 2025

सीकर. दादिया थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तेल और तांबा चोरी करने के मामले में गिरोह के मुख्य सरगना को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी अपने गिराेह के साथ बिजली के ट्रांसफार्मरों से तांबा व ऑयल चुराकर खुले में बेच देता था। बिजली के तार काटने के बाद आरोपी बोल्ड खोलकर डीपी को रस्सी से जमीन पर गिरा लेते थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि दिसंबर 2024 को बिजली निगम सीकर वृत्त की जेईएन किरण चौधरी ने ट्रांसफार्मर से ऑयल व तांबा की प्लेट्स चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था। बिजली निगम की ओर से दादिया थाना इलाके में लगाए गए पांच ट्रांसफार्मरों से चोरों ने ऑयल और तांबा चोरी कर लिया था। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जगह-जगह से लिए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

ट्रांसफार्मरों से ऑयल व तांबा चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज-

पुलिस ने उदयपुरवाटी, झुंझुनूं सहित अन्य इलाकों में आरोपियों के घरों पर दबिश दी। हालांकि इस दौरान आरोपी सुभाष उर्फ संत पुलिस पकड़ से दूर रहा। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झुंझुनूं में आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी सुभाष उर्फ संत 27 वर्ष पुत्र छोटूराम बावरिया निवासी खिरोड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पूर्व में बिजली ट्रांसफार्मर से ऑयल और तांबा चोरी करने जैसे करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

Updated on:
18 Jun 2025 10:31 pm
Published on:
18 Jun 2025 10:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर