कॉरिडोर की चौड़ाई कही ज्यादा कही चौड़ाई जगह के हिसाब से होगी। वहीं सीमेंट की रेलिंग लगाकर उसमें मिट्टी का भराव किया जाएगा। जिससे पदयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।
Good News For Khatushyam Ji Devotees: जयपुर-चौमूं राजमार्ग पर राजावास क्षेत्र के बडपीपली बस स्टैण्ड से खाटूश्यामजी मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजमार्ग किनारे खाटूश्याम पदयात्रियों के लिए कॉरिडोर बनाएगा। जहां इसका कार्य लगातार जारी है। सुपरवाइजर सुनील कुमार व टोल आरपीओ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी पैदल यात्रा जाने वाले भक्तों के राजमार्ग से गुजरने पर पैरों की हालत खराब हो जाती है। हादसे की भी संभावना बनी रहती है।
इसको देखते हुए राजमार्ग के किनारे किनारे जहां अतिक्रमण नहीं है वहां-वहां कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जहां कॉरिडोर करीब 10 फुट चौड़ा होगा। कॉरिडोर की चौड़ाई कही ज्यादा कही चौड़ाई जगह के हिसाब से होगी। वहीं सीमेंट की रेलिंग लगाकर उसमें मिट्टी का भराव किया जाएगा। जिससे पदयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।
टोलकर्मियों ने बताया कि इसका काम जोर-शोर से चल रहा है। कॉरिडोर में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है व समतल करने का काम किया जा रहा है। जहां जल्द ही कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि पैदल कॉरिडोर के लिए कही चौड़ाई ज्यादा ली जा रही है कही बिल्कुल छोटा सा कॉरिडोर बनाया जा रहा है।