सीकर

Hanuman Jayanti 2024: राजस्थान में एक चमत्कारी हनुमान मंदिर ऐसा भी, जहां ईंट-पत्थर चढ़ाने की है परंपरा

Hanuman Jayanti 2024 Special : सीकर जिले में एनएच 52 स्थित बावड़ी का बालाजी मंदिर आस्था के साथ अचरज का बड़ा केंद्र है। करीब 44 साल पुराने के इस मंदिर के निर्माण में भामाशाहों के अलावा ईंट व पत्थर परिवहन करने वाले चालकों की भी अहम भूमिका रही है।

2 min read
Apr 23, 2024

सचिन माथुर
Hanuman Jayanti 2024 Special : सीकर जिले में एनएच 52 स्थित बावड़ी का बालाजी मंदिर आस्था के साथ अचरज का बड़ा केंद्र है। करीब 44 साल पुराने के इस मंदिर के निर्माण में भामाशाहों के अलावा ईंट व पत्थर परिवहन करने वाले चालकों की भी अहम भूमिका रही है। जो मंदिर के सामने से गुजरने पर ईंट व पत्थर चढ़ाने की परंपरा लंबे समय से निभा रहे हैं। उन्हीं ईंटों से भव्य रूप ले चुके इस मंदिर में हनुमानजी के साथ योगी ओंकारनाथ महाराज की मूर्ति सहित एक हल भी जमीन में गड़ा है। जिसका चमत्कार भी नजदीकी गांवों में चर्चा का बड़ा विषय है।

मंदिर निर्माण के बाद से नहीं पड़े ओले
ग्रामीण सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश योगी ने बताया कि बावड़ी के बालाजी मंदिर के प्रताप ने गांव को प्राकृतिक प्रकोप से बचा रखा है। मंदिर निर्माण के बाद से अब तक क्षेत्र में ओलावृष्टि या अन्य प्राकृतिक आपदा नहीं आई है। मंदिर का धागा बांधने पर पशुओं तक के रोग भी ठीक हो जाते हैं।

हल में नहीं लगती दीमक
योगी के अनुसार मंदिर निर्माण से पहले ठठेरा निवासी ओंकारनाथ महाराज ने गांव की रक्षा के लिए एक लकड़ी का उल्टा हल जमीन में गाड़ा था। इसके बाद कांकड़ के हनुमानजी प्रतिष्ठित किए थे। पर इतने साल बीतने पर भी हल में दीमक नहीं लगना अचरज का विषय है। ओंकारनाथ महाराज के प्रति आस्था को देखते हुए करीब दस साल पहले मंदिर में उनकी भी मूर्ति प्रतिष्ठित की गई।

गृहस्थ से सन्यासी बने ओंकारनाथ महाराज
ठठेरा निवासी ओंकार नाथ महाराज का सोंथलिया में ननिहाल था। उन्होंने इमरती नाथ महाराज से दीक्षा लेकर गृहस्थ धर्म त्याग वैराग्य अपनाते हुए तप किया था। ग्रामीणों के अनुसार आगजनी, ओलावृष्टी जैसी प्राकृतिक आपदाओं सहित ग्रामीणों व पशुओं को बीमारी व महामारी से भी बचाया। कहा जाता है कि वे गिरते ओलों को बीच में ही रोक देते थे। समाधि से पहले लोगों की प्रार्थना पर उन्होंने बावड़ी व सोंथलिया में कांकड़ के हनुमानजी के मंदिर की नींव रखी थी। जो भव्य रूप लेने के साथ आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है। मंदिर में रामनवमी पर मेला लगता है।

Updated on:
23 Apr 2024 11:08 am
Published on:
23 Apr 2024 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर