जून महीने की शुरूआत में बारिश और अंधड़ का असर खत्म होते ही सीकर सहित प्रदेश में तपन और उमस ने जोर पकड़ लिया है।
जून महीने की शुरूआत में बारिश और अंधड़ का असर खत्म होते ही सीकर सहित प्रदेश में तपन और उमस ने जोर पकड़ लिया है। गर्मी और तपन से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान राहत भरा है। पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित प्रदेश में कई जगह तेज हवाओं संग बारिश होगी। सीकर में बुधवार सुबह से तेज गर्मी रही। दोपहर में दक्षिणी हवाएं चलने लगी। हवा में तपन के साथ उमस रहने से कूलर भी गर्म हवाएं फेंकने लगे। देर शाम तक गर्मी का असर रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 जून से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर प्रदेश के कुछ भागों पर पड़ेगा। 6 से 8 जून के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव 11 जून तक रहेगा।