IPL Auction : यदि मन में कुछ करने की चाह हो तो तमाम मुसीबतों को मात देकर भी इतिहास रचा जा सकता है। यह साबित कर दिखाया है क्रिकेटर मुकुल चौधरी ने।
सीकर। यदि मन में कुछ करने की चाह हो तो तमाम मुसीबतों को मात देकर भी इतिहास रचा जा सकता है। यह साबित कर दिखाया है क्रिकेटर मुकुल चौधरी ने। आईपीएल नीलामी में मंगलवार को लखनऊ टीम ने मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ में खरीदा। मुकुल चौधरी पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए। मुकुल चौधरी नौ साल से जिला क्रिकेट संघ के जरिए आरसीए की विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल रहे हैं।
अंडर 23 व मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के दम पर मुकुल आईपीएल की खरीदारी में शामिल हुए हैं। मुकुल ने सीकर जिले की एसबीएस क्रिकेट एकेडमी से अपने करियर की शुरुआत की और कक्षा आठवीं से बारहवीं की पढ़ाई भी यही से की है। उन्होंने सफलता का श्रेय सीकर की एसबीएस क्रिकेट एकेडमी को दिया है। मुकुल के आईपीएल में शामिल होने की सूचना मिलते ही गांव खेदड़ों की ढाणी गुढ़ा से लेकर सीकर एसबीएस क्रिकेट एकेडमी में जश्न का दौर शुरू हो गया।
मुकुल के पिता दिलिप खेदड़ ने बताया कि उनका सपना सिविल सेवा में जाना था। इसके लिए वह लगातार तैयारी में जुटे थे। बेटे मुकुल का क्रिकेट के प्रति रूझान बढ़ता तो देखा तो तैयारी छोड़ दी। मुकुल क्रिकेट की तैयारी के लिए आठवीं कक्षा में सीकर लेकर आए। यहां से मुकुल ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की। मूलतः झुंझुनूं जिले के निवासी मुकुल ने बताया कि भारतीय टीम से खेलना उनका लक्ष्य है। मां सुनीता देवी ने बताया कि क्रिकेट में आने के बाद उन्होंने सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस रखा।