सीकर

Khatu Shyam Temple: खाटूश्याम जी के कपाट बुधवार को रहेंगे बंद, खाटूधाम जाने वाले जरूर पढ़ें ये ताजा अपडेट

Khatu Shyam Ji Mandir: सीकर जिले में स्थित खाटू धाम के कपाट 9 अक्टूबर यानी बुधवार को बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

less than 1 minute read
Oct 06, 2024

Sikar News: सीकर। राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार बाबा खाटू श्याम जी मंदिर को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। सीकर जिले में स्थित खाटू धाम के कपाट 9 अक्टूबर यानी बुधवार को बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी है। बता दें कि पिछले महीने भी 9 तारीख को मंदिर के कपाट बंद रहे थे।

श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से जारी बयान में बताया कि खाटू श्याम जी मंदिर के पट 8 अक्टूबर की रात 10 बजे से अगले दिन 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

जानिए श्रद्धालुओं के साथ ऐसा क्यों?

दरअसल, खाटू श्याम जी मंदिर में विशेष पूजा के कारण महीने में एक बार ऐसी व्यवस्था की जाती है। पंरपरा के अनुसार महीने में एक बार मंदिर में तिलक श्रृंगार एवं विशेष पूजा की जाती है। जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट बंद रखे जाते है। इसी महीने में भी 9 अक्टूबर को मंदिर के पट बंद रहेंगे। जिसकी सूचना कमेटी ने जारी कर दी है। ताकि 9 अक्टूबर को बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालु को परेशानी ना हो और वो अपने कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव कर सकें।

Also Read
View All

अगली खबर