सीकर

कोतवाल सुनील कुमार व एएसआई ने व्यापारियों के साथ की गाली-गलौच व धक्का-मुक्की

- स्टेशन रोड व लोहारू बस स्टैंड पर नाली का गंदा पानी भरा तो व्यापारी स्टेशन रोड पर बैठ गए थे - कोतवाल ने आते ही व्यापारियां से अभद्र व्यवहार किया और दुकानों के बाहर रखा सामान फैंकने लगे

2 min read
Aug 04, 2025

सीकर. शहर में बारिश के सीजन में नालियों का गंदा व बदबूदार पानी रोड पर आ जाता है। स्टेशन रोड स्थित लोहारू बस स्टैंड पर सोमवार को नालियों का गंदा पानी जमा हो गया, ऐसे में व्यापारियों ने इसका विरोध किया और विरोध स्वरूप व्यापारी सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ व एक कांस्टेल ने व्यापारियों के साथ जबरदस्त तरीके से धक्का-मुक्की की और गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार किया। कोतवाली थाना पुलिस ने ढाबों और दुकानों के बाहर रखे सामान को अतिक्रमण बताते हुए सामान फैंक दिया। जिला सीकर व्यापार महासंघ के बैनर तले सैकड़ाें व्यापारियों ने कलक्टर से मिलकर जलभराव की स्थायी समाधान व दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है।

बिना दुकान खोले धरने पर बैठ गए व्यापारी-

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9.30 बजे स्टेशन रोड पर पवन रेस्टोरेंट से लेकर लोहारू बस स्टैंड तक नालियों का गंदा पानी भर गया। जबकि शहर में बारिश दो दिन पहले हुई थी। दुकानों के बाहर बदबूदार पानी और कीचड़ एकत्रित हो रखा था। ऐसे में स्टेशन रोड के व्यापारी जिला सीकर व्यापार महासंघ के बैनर तले एकत्रित हुए और बिना बाजार खोले ही स्टेशन रोड पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने तापड़िया बगीचे से स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर जाम लगने के चलते यातायात प्रभारी कृष्णकुमार धनकड़ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्या व पानी भरा देखकर वे व्यापारियों से समझाइश कर चले गए।

कोतवाल व चौकी प्रभारी की गाली-गलौच-

करीब 15-20 मिनट पहले कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़, कल्याण सर्किल चौकी प्रभारी विधाधर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ व चौकी प्रभारी एएसआई विद्याधर ने आते ही व्यापारी नवीन शर्मा, अक्षत गौड़, मनोज सेठी, महेंद्र ढाका के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की। कोतवाल ने व्यापारियों को देख लेने की धमकियां दी। इतना ही नहीं कोतवाल व चौकी प्रभारी ने दुकानों के बाहर रखा सामान प्याज के कर्टन, सब्जियां, टेबल आदि उठाकर फैंक दी। जबकि व्यापारियों ने विनम्रता से अपनी समस्या बताई और उन्हें अभद्र व्यव्हार करने के बजाय संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाने की मांग रखी।

कलक्टर के समक्ष कोतवाली को हटवाने की मांग रखी-

जिला सीकर व्यापार महासंघ के महामंत्री प्रदीप पारीक ने बताया कि हमने कलक्टर मिले और कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ व कल्याण सर्किल चौकी प्रभारी विद्याधर ने जबरदस्ती व्यापारियों के साथ धक्का-मुक्की करने के पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। ऐसे पुलिस अधिकारियों को तुरंत हटाने की मांग की है। वहीं नगर परिषद को गंदे पानी की निकासी के लिए कहा, इस पर कलक्टर ने तुरंत नगर परिषद के अधिकारियों को फोन किया।

गंदा पानी सड़ांध मारता है, इसलिए की सड़क जाम-

व्यापारी नवीन शर्मा ने बताया कि लोहारू बस स्टैंड एरिया और मुख्य सड़क पर बारिश में डेढ़ से 2 फीट तक जलभराव होता है। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। हर साल अधिकारियों को शिकायत देते है लेकिन समाधान नहीं होता। इसके विरोध में ही व्यापारियों ने सड़क को जाम की थी। ऐसे में व्यापारियों का कोई दोष नहीं है।

Published on:
04 Aug 2025 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर