सीकर

चूरू के कुमार अजय प्रसार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

- डॉ. हरिशंकर आचार्य बने अध्यक्ष, अभय सिंह होंगे महासचिव

less than 1 minute read
May 31, 2025

सीकर. पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की कार्यकारिणी के चुनावों के घोषित परिणाम के अनुसार घांघू (चूरू) के कुमार अजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि घांघू के कूल निवासी कुमार अजय वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मुख्यालय में उप निदेशक पद पर पदस्थापित हैं। वे सीकर, चूरू सहित कई जिलाें में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर रह चुके हैं।

निर्वाचन अधिकारी आलोक आनंद एवं मोहित जैन के मुताबिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष पद पर डॉ. हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुमार अजय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार मीना, मुख्यालय उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर पारीक, महासचिव पद पर अभय सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलिका पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत, प्रसार चुनाव कार्यालय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें संगठन के विकास एवं सुचारु संचालन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे मिलकर प्रसार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम करें।

Published on:
31 May 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर