UDH Minister Jhabar Singh Kharra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान से इतर प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विवादित बयान दिया है।
सीकर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान से इतर प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को विवादित बयान दिया है। निजी कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने प्रेसवार्ता में दो बच्चों की ही वकालत करते हुए इससे ज्यादा बच्चे होने पर माता-पिता की सरकारी सुविधाएं बंद करने की बात कही है।
भजनलाल सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि उनका मानना है दो से ज्यादा बच्चे किसी के हैं तो उसकी सभी सरकारी सुविधाएं बन्द करनी चाहिए। संघ प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछा तो भी उन्होंने कहा कि उनके बयान का अर्थ एक समाज की जनसंख्या कम होने से देश में असंतुलन की स्थिति पैदा होना है।
निकाय चुनाव के सवाल पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हमारा प्रयास एक साथ चुनाव करवाने का है। इसके लिए प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान आयोग के अध्यक्ष रहे महादेव सिंह खण्डेला ने कहा कि हमे एक दूसरे सहायता करनी चाहिए। चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए गए थे। इस दौरान मंच पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।