
Churu Road Accident: सरदारशहर। राजस्थान के चूरू जिले में बुकनसर के पास मेगा हाइवे पर देर रात करीब ढाई बजे कैंटर और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में टाटा सफारी गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, टाटा सफारी गाड़ी में सवार 1 और एक कैंटर चालक सहित 2 घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलते ही सरदारशहर पुलिस थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे ओर घायलों को पुलिस की गाड़ियों में डालकर राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार दो जने गाड़ी में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलवाकर कैंटर को अलग करवाया, लेकिन टाटा सफारी गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि गाड़ी सवार दो जनों को निकालने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
वही, कुछ पुलिसकर्मी राजकीय अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल टाटा सफारी गाड़ी में सवार दो जनों का राजकीय अस्पताल में उपचार करवा कर हायर सेंटर बीकानेर के लिए रेफर करवाया। जहां बीच रास्ते में एक की मौत हो गई। वहीं, घायल कैंटर चालक का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग अलग-अलग जगह के हैं और एक ही जाति के हैं।
टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ के ओर से आ रहे केंटर से आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज और डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
टाटा सफारी गाड़ी में सवार राणासर बिकान निवासी 26 वर्षीय कमलेश पुत्र भंवरलाल भार्गव, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी 23 वर्षीय नंदलाल पुत्र किशन लाल भार्गव, 25 वर्षीय राकेश पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बिकान निवासी 33 वर्षीय पवन पुत्र रतनलाल भार्गव, ओर सीकर निवासी धनराज की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल डूंगरगढ़ के रिड़ी निवासी रामलाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव का बीकानेर में उपचार जारी है। चार मृतको के शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं, धनराज के शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Updated on:
04 Dec 2024 10:03 am
Published on:
04 Dec 2024 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
