5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: सालासर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, दो महिलाओं की मौत, 5 जयपुर रैफर

Sikar Road Accident: खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Dec 02, 2024

सीकर। नेछवा थाना इलाके के काछवा और छतरी स्टैंड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुई सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल 5 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में दो बच्चों समेत सात जने सवार थे, जो दिल्ली से खाटूश्याम व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई।

108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश कुमार व ईएमटी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी को नेछवा व फागलवा 108 एंबुलेंस की मदद से सीकर के कल्याण अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दो महिलाएं दिल्ली के तिलक नगर निवासी निलिमा पत्नी भरत मल्होत्रा (33) व महक जुनेजा पत्नी प्रिंस जुनेजा (26) की मौत हो गई। मृतकों के शव सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बहन की शादी की सालगिरह मनाने जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी

थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल मधू जुनेजा (55), प्रिंस जुनेजा (29), मयन (6), तक्ष (8), सौरभ (22) को सीकर एसके अस्पताल के भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में सभी को जयपुर रैफर कर दिया है। हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को भजनलाल कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्यों खास है धर्मांतरण विरोधी विधेयक?

यह भी पढ़ें: पाक हैंडलर के इशारे पर आतंकियों ने बरसाई थीं गोलियां, जयपुर आई कश्मीर पुलिस; पीड़ितों से करवाई आतंकियों की शिनाख्त