सीकर

मोबाइल शॉप मालिक 11 लाख रुपए के आइफोन लेकर दुकान बंद कर फरार

- आरोपी बिलाल शेख ने मोबाइल प्रतिनिधि से 10 दिन में पेमेंट करने के नाम पर 11 लाख के मोबाइल लिए और दुकान बंद कर भाग गया

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम साइबर फ्रॉड रोकने के लिए नया नियम ला रहा है। (फोटो : Freepik)

सीकर. शहर में मोबाइल की दुकान चलाने वाला एक दुकानदार आइफोन कंपनी के 11 लाख के आइफोन लेकर फरार हो गया है। युवक ने दुकान 10 दिन में पेमेंट करने का नाम कर कंपनी से माल तो खरीद लिया लेकिन पेमेंट नहीं किया। जब कंपनी के प्रतिनिधि रुपए लेने आया तो दुकान के ताले लगे मिले। प्रतिनिधि ने युवक के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है।

जयपुर की कंपनी को दिया था आइफोन का ऑर्डर -

पुलिस के अनुसार चूरू निवासी दिलीप कुमार गोलवा ने एफआईआर में बताया है कि वह अरंदास टेलीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उनकी कंपनी राजस्थान के कई शहरों में आइफोन मोबाइल बेचने का काम करती है। पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि सीकर में डिजिटल मोबाइल हाउस नामक मोबाइल दुकान की प्रोपराइटर खुर्शीदा बानो है। डिजिटल मोबाइल हाउस का पूरा काम खुर्शीदा का बेटा बिलाल शेख देखता है। वह भी उनकी कंपनी से मोबाइल खरीदता था।

10.92 लाख के मोबाइल के ऑर्डर दिए -

पिछले एक साल से वह मोबाइल खरीद रहा था। फरवरी में बिलाल ने कंपनी में 10 लाख 92 हजार 912 रुपए की कीमत के आइफोन खरीदने का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने 27 फरवरी को मोबाइल की डिलीवर कर दी थी। आरोपी बिलाल ने कहा कि 10 दिन में वह मोबाइल का पेमेंट कर देगा। जब दिलीप कुमार 10 दिन बाद पेमेंट लेने के लिए बिलाल शेख की दुकान पर गया तो उसे दुकान पर ताले लगे हुए मिले। आसपास के दुकानदारों ने उसे बताया कि बिलाल कई मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर से माल लेकर फरार हो गया है। ऐसे में पीड़ित ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया।

Published on:
02 Aug 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर