सीकर

जेईई-मेन अप्रेल नौ सवालों के जवाबों पर आपत्ति, बोनस अंक की मांग

एनटीए की ओर से आयोजित जेईई-मेन अप्रेल सेशन के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस शनिवार को जारी हो गए।

2 min read
Apr 13, 2025

सीकर. एनटीए की ओर से आयोजित जेईई-मेन अप्रेल सेशन के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस शनिवार को जारी हो गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आपत्तियां लगाने का भी अवसर दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मिलान किया। स्टूडेंट्स की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही। विभिन्न कोचिंग के एक्सपर्ट्स ने पेपर्स का अध्ययन कर आंसर की तैयार की और स्टूडेंट्स अपने आंसर का मिलान करने का मौका भी दिया है। 2 अप्रेल को दो आपत्तियां दर्ज हुई। सुबह की पारी में मैथ्स के पेपर में प्रोबेबिलिटी के प्रश्न एवं शाम की पारी मे कैमेस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स के प्रश्न के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस प्रश्न में स्टूडेंट्स द्वारा बोनस अंक देने की मांग की गई है।

इन सवालों पर भी दर्ज हुई आपत्ति

तीन अप्रेल की पारी की परीक्षा को लेकर दो आपत्ति दर्ज हुई। सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में करंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति जताते हुए बोनस अंक देने की मांग की गई है। जबकि इसी टॉपिक के एक अन्य प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी तरह चार अप्रेल की परीक्षा को लेकर भी आपत्ति दर्ज हुई है। सुबह की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर में आयोनिक इक्विलीब्रीयम के उत्तर पर आपत्ति जताते हुए बोनस अंक देने की मांग की गई है। जबकि शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में मैग्नेटिज्म के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। सात अप्रेल की परीक्षा की बात करें तो सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में मॉडर्न फिजिक्स के प्रश्न एवं मैथ्स के पेपर में रिलेशन के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्तियां दर्ज कराई गई है। वहीं आठ अप्रेल की परीक्षा में शाम की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन कम्पाउंड के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

Updated on:
13 Apr 2025 10:43 pm
Published on:
13 Apr 2025 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर