16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी मंदिर से आई बड़ी खबर, ट्रस्ट में हुए दो फाड़, जानिए इसके पीछे की वजह

ट्रस्ट के सोमवार को हुए चुनाव को लेकर विवाद गहरा गया है। एक गुट जहां चुनाव को नियमों के अनुसार बता रहा है, वहीं दूसरा गुट इसे अवैध बताते हुए शिकायत कर चुका है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Dec 16, 2025

Khatushyamji Temple, Khatushyamji Temple News, Khatushyamji Temple Latest News, Khatushyamji Temple Update News, Khatushyamji Temple Today News, Khatushyamji Temple Trust, Sikar News, Rajasthan News

खाटूश्यामजी मंदिर। फाइल फोटो- पत्रिका

सीकर। श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में हुए ट्रस्ट चुनावों के बाद सियासी पारा गर्मा गया है। एक गुट ने देवस्थान विभाग के नियमों और कोरम के अनुसार चुनाव कराने का दावा किया है, जबकि दूसरे गुट ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को अवैध बताया है। सोमवार को हुए चुनाव में मानवेन्द्र सिंह चौहान को फिर से मंत्री चुना गया है। शक्ति सिंह चौहान को अध्यक्ष और रविन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

दरअसल, श्याम मंदिर ट्रस्ट के चुनाव हर पांच वर्ष में होते हैं। आगामी चुनाव को लेकर हाल ही में मंदिर के सेवक परिवार की बैठक हुई थी, जिसमें मोहन सिंह चौहान को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके बाद ट्रस्ट ने आपसी सहमति से मेले के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया था। इसी बीच देवस्थान विभाग ने समय पर चुनाव नहीं होने पर धारा 38 के तहत कार्रवाई करने का पत्र जारी कर दिया।

प्रशासन से शिकायत

इसके बाद एक गुट ने सोमवार को चुनाव करा लिए, जबकि दूसरे गुट ने चुनाव से दूरी बनाए रखी। इस मामले को लेकर दूसरे गुट ने देवस्थान विभाग, जिला कलक्टर और उपखंड अधिकारी को शिकायत भी दी है।

कार्रवाई का नोटिस था, इसलिए कराए चुनाव

धारा 38 के तहत कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया था, इसलिए चुनाव कराना जरूरी था। देवस्थान विभाग ने इसी महीने पत्र जारी कर श्याम मंदिर कमेटी को बताया था कि पिछले चुनाव का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके बाद चुनाव कराने के लिए पत्र जारी किया गया। इसके बावजूद चुनाव नहीं हुए।

  • मानवेन्द्र सिंह चौहान, मंत्री, श्याम मंदिर कमेटी, खाटू

यह वीडियो भी देखें

खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट के चुनाव को लेकर देवस्थान विभाग की ओर से हाल ही में एक पत्र मिला था। विभाग ने मेले के बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया था। सोमवार को चुनाव होने की फिलहाल जानकारी नहीं है। चुनाव के लिए कोरम आवश्यक होता है।

  • रतनलाल योगी, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, जयपुर