सीकर

Rajasthan: लखदातार के दरबार में शादी की अर्जी लेकर पहुंचा भक्त… लिखा-‘बाबा’ मनोकामना पूरी हुई तो यह करूंगा काम

सीकर जिले में रींगस​ स्थित खाटूश्यामजी मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। देश विदेश से आने वाले भक्त अपनी मनोकामना की अर्जी मंदिर में लगाते हैं। ऐसे ही एक रोचक मामले में अपनी शादी की अर्जी लेकर एक भक्त खाटूश्यामजी दरबार में पहुंचा।

2 min read
Jun 25, 2025
खाटू श्यामजी मंदिर सीकर, पत्रिका फोटो

Sikar News: रींगस​ स्थित खाटूश्यामजी मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। देश विदेश से आने वाले भक्त अपनी मनोकामना की अर्जी मंदिर में लगाते हैं। ऐसे ही एक रोचक मामले में अपनी शादी की अर्जी लेकर एक भक्त खाटूश्यामजी दरबार में पहुंचा। भक्त ने खाटूश्यामजी से अपनी शादी जल्दी कराने की मनोकामना को लेकर अर्जी लगाई।

मनोकामना जल्दी पूरी करने पर अड़ा भक्त

अपनी अर्जी में भक्त ने लिखा कि 'खाटू वाले श्याम, मेरी मनोकामना आपको बता रहा हूं। मेरे घर पहुंचने तक मेरी सगाई फाइनल हो जानी चाहिए और काम में तरक्की होनी चाहिए। जैसे ही मेरी शादी होगी, मैं आपके दर्शन करने वापस आऊंगा और सवा किलो मिठाई का भोग प्रसाद भी चढ़ाऊंगा। मेरी शादी जल्दी फाइनल करो,मलिक बाबा,जय खाटूश्याम।

मंदिर में अर्जी लगाने की अनूठी परंपरा

खाटूश्याम जी मंदिर में अपनी मनोकामना चिट्ठी में लिखकर बाबा को भेंट करने की अनोखी परंपरा है। भक्त इन्हें नारियल और भगवा धागे के साथ गर्भगृह के आसपास या दर्शन के लिए कतार वाली रेलिंग में बांधते हैं। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि ऐसे चिट्ठी में लिखी मनोकामना श्याम बाबा तक पहुंचते ही जल्द पूरी होती है।

हर एकादशी को उमड़ता भक्तों का सैलाब

हर एकादशी को आस्था के प्रमुख केंद्र खाटू श्यामजी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था के मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष इंतजाम किए जाते हैं। दूर दराज से आए भक्त घंटों तक कतार में खड़े होकर श्याम बाबा के दर्शनों को लेकर इंतजार करते हैं। इसके अलावा हर साल फाल्गुन मास में भक्तों की सर्वाधिक आवाजाही रहती है।

Updated on:
25 Jun 2025 11:10 am
Published on:
25 Jun 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर