सीकर

Rajasthan News: बुझा घर का इकलौता चिराग, स्वतंत्रता दिवस पर पिलर गिरने से मासूम छात्र की मौत

Sikar News: छात्र को स्कूल स्टाफ के लोग तुरंत एसके हॉस्पिटल लेकर गए। बच्चे के कूल्हे के हड्डी टूटी थी। बाद में अंदरूनी चोटों के चलते उसे जयपुर भेजा गया।

2 min read
Aug 17, 2024

Rajasthan News: सीकर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपली नगर में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के पास एक खेत में बने पिलर के गिरने से स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र अंकित की मौत हो गई। बच्चा अपने पिता की इकलौती संतान थी। परिजनों ने गुरुवार को ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर इस मामले में स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है, उन्होंने जिला प्रशासन, दादिया थाना तक को घटना की सूचना नहीं दी। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल कैंपस के बाहर करीब 10.30 बजे खेत में ईंटों का पिलर बना हुआ था। समारोह समापन के बाद बच्चे घर जा रहे थे, इस दौरान पिलर गिर गया, जिससे आठवीं कक्षा के छात्र अंकित पुत्र विजय कुमार स्वामी निवासी चिड़ावा हाल सीकर पर कुछ ईटें गिर गई। छात्र को स्कूल स्टाफ के लोग तुरंत एसके हॉस्पिटल लेकर गए। बच्चे के कूल्हे पर फ्रेक्चर था। बाद में अंदरूनी चोटों के चलते उसे जयपुर भेजा गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। अंकित हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड का स्काउट भी था। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल सुशीला खीचड़ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

स्कूल स्टाफ पर सवाल

इस हादसे ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। हादसे ने पलभर में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ की लापरवाही भी इसमें स्पष्ट दिखाई दे रही है। विजय कुमार सीकर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं और अंकित उनका इकलौता पुत्र था। वहीं घायल बच्चे को लाने के दौरान एसके हॉस्पिटल में कोतवाली थाना पुलिस व एसके पुलिस चौकी के कांस्टेबल व चौकी प्रभारी हॉस्पिटल नहीं पहुंचे। घटना के बारे में दादिया थाने में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें घटना की सूचना नहीं दी गई। इस मामले में पिपराली सीबीईओ सुमन चौधरी का कहना था कि उन्हें घटना के बारे में पता है, लेकिन पूरी जानकारी नहीं है, प्रिंसिपल ही कुछ बता सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर