यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि केंद्र सरकार का 11वां बजट भारत में मील का पत्थर साबित होगा।
Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। जिसे लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि केंद्र सरकार का 11वां बजट भारत में मील का पत्थर साबित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष पर एक कहावत सटीक बैठती है 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। खर्रा शनिवार को सीकर में ग्रामीण महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
मंत्री खर्रा ने बजट को लेकर कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की उन्नति और प्रगति हुई है। आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने से पहले भारत दुनिया का सबसे विकसित,सशक्त, सबसे मजबूत, सबसे ज्यादा सामाजिक समरसता वाले राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
बजट पर विपक्ष की बयानबाजी को लेकर खर्रा ने कहा कि विपक्ष का काम है, अच्छा हो या बुरा हो। वह हर काम को बुरा बताते हैं। विपक्ष आज की तारीख में सकारात्मक सोच नहीं रखता है। आज का विपक्ष जब सत्ता में रहा हो या विपक्ष में रहा हो उनकी सोच हमेशा नकारात्मक रही है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है। विपक्ष पर एक कहावत सटीक बैठती है 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। इस बार का राज्य बजट पिछले राज्य बजट से भी और बेहतर होगा।