सीकर

Sikar: घेर लो, मारो, आज जाने मत देना… 11 पुलिसवालों की जान लेने पर आमादा थे, अब शर्म से सिर नहीं उठा पा रहे…

Ajitgarh Accused Parade: स्थिति बेकाबू होते देख अजीतगढ़, थोई, खंडेला, श्रीमाधोपुर और रींगस सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

2 min read
Apr 03, 2025

Rajasthan: सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर कस्बे में जुलूस निकाला। यह जुलूस अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से निकाला गया। जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

क्या है पूरा मामला
घटना अजीतगढ़ के गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी की है, जहां पुलिस टीम एक वांछित अपराधी महिपाल को गिरफ्तार करने गई थी। जैसे ही पुलिस ने महिपाल को पकड़ने की कोशिश की, उसके परिवार और साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पथराव और मारपीट में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। स्थिति बेकाबू होते देख अजीतगढ़, थोई, खंडेला, श्रीमाधोपुर और रींगस सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

44 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
सीकर के एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के इस मामले में 44 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा जांच के दौरान जो भी अन्य आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों का जुलूस निकाला गया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अजीतगढ़ कस्बे में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से अपराधियों में भय व्याप्त होगा और आम जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास मजबूत होगा। जुलूस के दौरान कस्बे में सुरक्षा को देखते हुए डीएसटी, क्यूआरटी, आरएसी सहित करीब एक दर्जन थानों की पुलिस तैनात रही। आज सवेरे जब जूलूस निकाला गया तो शर्म के मारे आरोपी चेहरा तक उपर नहीं कर सके।

Published on:
03 Apr 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर