शेखावाटी नागरिक परिषद व रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शेखावाटी स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लक्ष्मणगढ़.
शेखावाटी नागरिक परिषद व रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कस्बे के लाल कुंआ दुर्गा पूजा स्थल पर शेखावाटी स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने बेटियों को संसार का सबसे कीमती तोहफा बताते हुये बेटियों के संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों से ही यह सारा जहां हैं, यदि बेटिया नहीं है तो इस संसार में कुछ भी नहीं हैं। कार्यक्रम को सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर नरेश ठकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानियां, प्रवासी उद्योगपति व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीकुमार लखोटिया, जिला मंत्री अमित बलांरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, भाजपा नेता विष्णू भूत, नागरिक परिषद के संरक्षक पवन गोयनका, सतीश पाटोदा, नगर अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व पार्षद पवन बूटोलिया व अलका शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान शेखावाटी के तीनों जिलों से आये विभिन्न प्रतिभागियों ने गीत नृत्यों के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने व इनका संरक्षण करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता संयोजक अंकुर गोयनका व नरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में लक्ष्मणगढ़ की रघुनाथ बालिका स्कूल व सीकर की सेंट मेरी स्कूल को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा बगडिय़ा स्कूल व किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को आयोजकों की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभकरण शर्मा ने किया जबकि श्रीकुमार लखोटिया व प्रेमलता लखोटिया ने सभी का आभार जताया।
महिलाओं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मात्र बेटियों को ही बेटों के रूप में स्वीकार करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। संस्था के संरक्षक पवन गोयनका ने बताया कि जिले के इस प्रकार के लगभग दो दर्जन महिलाओं को जिला कलक्टर ठकराल, सांसद सुमेधानंद व प्रवासी श्रीकुमार लखोटिया की ओर से सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, भाजपा जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक शशिप्रकाश जोशी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेश मिश्रा, समाजसेवी श्रीराम शर्मा, सेवानिवृत निदेशक भँवर सिंह रणवां, आचार्य नटवर लाल जोशी, पुरूषोत्तम त्रिवेदी, वेंक्टेश वैद्य सहित बड़ी तादाद में कस्बे के मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय कलाकार पवन निर्मल, विनय तमोली, जयकांत खरादी व अनुज चितलांगिया की ओर से गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया।