सीकर

Sikar Accident: हादसे में बाइक सवार का कटा पैर, खाटूश्यामजी से लौट रहा था, शादी में आया था उदयपुरवाटी

पलसाना कस्बे के पास सोमवार शाम को कैंपर गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार एक 16 वर्षीय बालक का पैर कट गया।

2 min read
Jun 10, 2025
इलाज के लिए अस्पताल में घायल, फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पलसाना कस्बे के पास सोमवार शाम को कैंपर गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार एक 16 वर्षीय बालक का पैर कट गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। बाइक पर तीन जने सवार थे और खाटूश्यामजी दर्शन कर वापस लौट रहे थे। टक्कर मारने के बाद कैंपर चालक कैंपर को मौके से भगा ले गया।

बाइक लेकर खाटूश्यामजी दर्शन करने गए थे

जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में आए हुए श्रीगंगानगर के रहने वाले हिमांशु (16), नरेंद्र (22) व संजय (18) अपने रिश्तेदारों की बाइक लेकर खाटूश्यामजी दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। पलसाना के पास रास्ता भटककर खंडेला रोड की बजाय अभयपुरा रोड पर चले गए।

हादसे में घुटने पर से पैर कट गया

दो किलोमीटर जाने के बाद वापस पलसाना लौट रहे थे। इसी दौरान अभयपुरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हिमांशु का घुटने पर से पैर कट गया। वहीं संजय व नरेंद्र भी चोटिल हो गए। बाद में तीनों को उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से गंभीर हालत में हिमांशु को सीकर रैफर किया गया है। उसका पैर कटने से काफी खून बह गया।

Published on:
10 Jun 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर