Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किडनैपिंग सीन क्रीएट कर प्रैंक रील बनाई। पुलिस ने जब पकड़ा तो युवाओं ने गजब का जवाब दे डाला।
Sikar News: सीकर में दादिया थाना पुलिस ने रील बनाने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। ये युवा सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किडनैपिंग प्रैंक रील बनाकर आमजन के बीच डर फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्कॉपियो गाड़ी भी जब्त की है।
दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया के मुताबिक, सीकर एसपी दफ्तर से 19 जून को एक वायरल वीडियो मिला। यह वीडियो पिपराली चौराहे के पास का बताया गया। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा था कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो से तीन लड़के आते हैं। और फिर जबरदस्ती सड़क किनारे खड़े एक लड़के को अपने साथ गाड़ी में डालकर ले जाते हैं। यह सीन देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित हो जाते हैं।
पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कॉपियो गाड़ी के नंबर के जरिए उसके मालिक का पता लगाया। पता चला कि स्कॉपियो गाड़ी कुड़ली गांव की प्रताप नामक व्यक्ति की है। गाड़ी के प्रताप का बेटा राहुल चला रहा था।
पुलिस ने मामले में राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया। वह स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पुलिस थाने पर पहुंचा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने कहा, हंसी-मजाक में दोस्तों के साथ वीडियो बनाया था।
पुलिस पूछताछ के दौरान राहुल आक्रोशित हो उठा और कहने लगा, मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी है, मैं चाहूं जैसे रील बनाऊं। आप लोग मुझे रोकने वाले कौन होते हो। थानाधिकारी अशोक कुमार और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माना।
राहुल थाने में चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि यहां से निकलते ही फिर दोबारा रील बनाऊंगा। शांति व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस ने राहुल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। राहुल की उम्र 19 साल बताई गई है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों से भी पूछताछ की जाएगी। इस तरह के वीडियो बनाकर समाज में भय न फैलाएं।
-अशोक कुमार झाझड़िया, थानाधिकारी दादिया