Tonk News: टोंक। पंचायत समिति निवाई के प्रधान की ओर से अपने फॉर्म हाउस पर दो जनों के साथ बर्बरता करते हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निवाई पुलिस थाने में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी। निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि रमेश खारोल (37) पुत्र भंवरलाल खारोल निवासी निवाई ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि एक वर्ष पूर्व पंचायत समिति निवाई के प्रधान रामावतार लांगडी के फॉर्म हाउस पर आधोली में खेत लिया था।
गेहूं की फसल पैदावार होने के बाद दोनों ने आधोली के अनुसार हमने गेहूं बांट लिए। फॉर्म हाउस पर मेरे हिस्से के गेहूं के कट्टे और मेरा ममेरा भाई लेकर जा रहे थे। इसी दौरान प्रधान ने हम दोनों को पकड़कर गेहूं चोरी का आरोप लगाकर रस्सी से मारपीट कर दी और धमकाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भी निर्देश जारी किए। रमेश खारोल की एफआईआर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान के विरुद्ध मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कांग्रेस पार्टी से जुडे कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडिओ को पोस्ट कर भाजपा नेताओं की ओर से दलितों पर किए गए कृत्य पर कटाक्ष करने में जुटे हुए है। जहां कांग्रेस से जुडे हुए लोग प्रधान रामावतार लांगडी पर भाजपा शासन का दुरुपयोग कर कानून हाथ में लेने से कमेंट कर रहे है। वहीं भाजपा से जुडे तथा प्रधान के समर्थक लोग अपनी पार्टी के कुछ नेताओं की साजिश बता रहे हैं। फॉर्म हाउस पर चोरी के संदेश के बाद प्रधान रामावतार लांगडी की दो जनों से मारपीट को लेकर भाजपा के कुछ नेता चुप्पी साधे हुए है। तो कुछ दबी जुबान में सरासर गलत बता रहे है। उधर कांग्रेस से जुडे नेता भाजपा शासन में हो रही बर्बरता बताकर प्रदेश में भाजपा नेताओं के लिए कोई कानून नहीं है जैसी टिप्पणी कर रहे है।
यह दोनों मेरे फॉर्म हाउस पर आधोली के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनसे मेरा घनिष्ठ व पारिवारिक संबंध है। हंसी मजाक में बनाए गए वीडियो को मेरे ही पार्टी के एक नेता द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया है। क्योंकि पंचायत राज चुनाव को लेकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि उक्त दोनों जने आज भी मेरे फॉर्म हाउस पर ही काम कर रहे हैं।
-रामावतार लांगडी, प्रधान
यह भी पढ़ें
Published on:
15 Jun 2025 01:46 pm