सीकर

दो युवकों का अपहरण, एक को कार से कुचलकर सुनसान जगह फैंक गए बदमाश, हालत गंभीर

- आरोपियों ने कजिन भाईयाें का अपहरण कर मारपीट की व नकदी व अंगूठी छीनी, भागने पर कार से रौंदा

2 min read
Jun 15, 2025
युवक ने अगवा कर मारपीट का लगाया आरोप(photo-patrika)

सीकर. भढ़ाढर चौराहे पर बस से उतरे युवक व उसके चाचा के लड़के को कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट के साथ ही 10 हजार रुपए की नकदी व एक अंगूठी छीन ली। पीड़ित मौके से भागने लगे तो आरोपियों ने उनका कारों से पीछा किया और पीड़ित के बेटे हरिराम पर कार चढ़ा दी। घायल को कार में डालकर सूनसान जगह पर फैंक गए। पीड़ित का बेटा गंभीर रूप से घायल है और जयपुर में भर्ती है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार परिवादी ताराचंद सुंडा पुत्र लालाराम निवासी दीपपुरा राजाजी धोद ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार उसका बेटा हरिराम 12 जून को रात 9.30 बजे फतेहपुर से सीकर आ रहा था। वह फतेहपुर में मैकेनिक का काम करता है। भढाढ़र तिराहे पर उसका भतीजा प्रमोद पुत्र हरफूल उसके बेटे हरिराम को गांव ले जाने के लिए इंतजार कर रहा था। जैसे ही परिवादी का बेटा हरिराम बस से भढाढ़र तिराहे पर उतरा तो वहां पर दो लग्जरी कारें आई। कारों में आरोपी मुकेश जांगिड़ निवासी दुगोली और उसका छोटा भाई विजय और मुकेश बगड़िया सहित अन्य लोग सवार थे। आरोपियों ने उसके बेटे हरिराम व भतीजे प्रमोद को गाडीमे डालकर पालवास चौराहा ले गए। यहां पर आरोपी मुकेश जांगिड़ व अन्य लोगों ने शराब पीकर होटल में खाना खाया। आरोपी उसके बेटे व भतीजे को फ्लेट पर ले गए। पीड़ित के बेटे हरिराम व प्रमोद के साथ मुकेश जांगिड व उनके साथियों ने मारपीट की। आरोपियों ने उसकी जेब में 10 हजार रुपए व एक अंगुठी छीन ली।

कार से कुचला और सुनसान जगह फैंक गए-

इस दौरान उसका पुत्र हरिराम व प्रमोद आरोपियों के धक्का मारकर भागने लगे। आरोपी मुकेश व उनके साथियों ने दो गाड़ियों से पीछा किया। प्रमोद व हरिराम अलग -अलग दिशाओं में भागने लगे। आरोपियों ने उसके पुत्र के पीछे गाड़ियां लगा दी। हरिराम के टक्कर मार दी व उसके उपर से दोबारा से कार निकाल दी। आरोपियों ने उसके बेटे हरिराम को कार में डाला और सुनसान जगह पर ले जाकर फैंक दिया। सुबह लोगों ने हरिराम को बेहोशी की हालत में पड़ा देख एसके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। बेटक की हालत गंभीर है।

Published on:
15 Jun 2025 10:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर