New Park: राजस्थान के इस शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां यूआइटी की ओर से नया पार्क तैयार किया जाएगा।
Sikar News: सीकर। राजस्थान के सीकर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। सीकर शहर के लगातार बढ़ते दायरे के बीच शहरवासियों को एक और नया पार्क मिल सकेगा। यूआइटी की ओर से गोकुलपुरा में नया पार्क तैयार किया जाएगा।
इसके लिए एक हैक्टेयर जमीन का आवंटन किया गया है। पार्क के लिए लगभग 3 करोड़ 81 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। पार्क का यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रविवार को शिलान्यास किया।
जगमालिया जोहड़ा गोकुलपुरा में 3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से पार्क तैयार होगा। नए पार्क से शहरवासियों के अलावा बाईपास इलाके की कॉलोनियों के लोगों को राहत मिल सकेगी।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय खीचड़ ने बताया कि पार्क में जल्द ग्रामीणों व शहरवासियों के सहयोग से पौधरोपण की मुहिम भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पार्क जयपुर-बीकानेर बाईपास से लगभग 900 मीटर दूरी है। जबकि सर्किट हाउस से पार्क की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर रहेगी।