14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: घोड़ी पर बैठकर शिलान्यास स्थल पहुंचे राजस्थान के UDH मंत्री, सड़क की सौगात पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर जिले के कई गांवों सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री घोड़ी पर सवार होकर शिलान्यास स्थल पहुंचे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jan 26, 2025

Jhabar Singh Kharra

सीकर। राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर जिले के कई गांवों सड़कों का शिलान्यास किया। श्रीमाधोपुर उपखंड के नांगल गांव में तो मंत्री जी घोड़ी पर बैठकर शिलान्यास स्थल तक पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क के शिलान्यास पर जश्न मनाया।

दरअसल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को नांगल-त्रिलोकपुरा सड़क का शिलान्यास करने के लिए आए। तब नांगल ग्राम में बस स्टैंड से झाबर सिंह खर्रा को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ मुख्य बाजार से होकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक ले जाया गया। इसके बाद मंत्री खर्रा ने नांगल से त्रिलोकपुरा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

अजीतगढ़ ब्लॉक में सड़कों की सौगात

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अजीतगढ़ ब्लॉक की दो सड़कों का शिलान्यास किया। ग्राम गढटकनेत के आसपुरा मोड़ से लेकर डेरावाली ढाणी एवं सुरानी एल आर सड़क से सुरानी तक बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करते हुए मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई तो तुरंत कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: नहरों से जोड़ेंगे बांध, कृत्रिम बांध भी बनेंगे; 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम

सुराणी में संपर्क सड़क सुराणी का शिलान्यास

इधर, थोई इलाके के नजदीकी ग्राम कल्याणपुरा (थोई) के सुराणी में शनिवार देर शाम संपर्क सड़क सुराणी का मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शिलान्यास किया गया। शिलान्यास से पूर्व यूडीएच मंत्री का घोड़ी पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन