सीकर

Viral Video: सीकर में लेपर्ड ने चबाया युवक का हाथ, बाथरूम में छुपा, दहशत में लोग, वीडियो वायरल

Rajasthan News: चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और लेपर्ड को देखकर वहां से भाग गए।

less than 1 minute read
Nov 28, 2024

Leopard Terror In Sikar: सीकर में एक लेपर्ड के हमले ने लोगों को दहशत में डाल दिया। भागते हुए लेपर्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमले में एक वर्कशॉप मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेपर्ड अभी भी एक घर के बाथरूम में छुपा रहा। बाद में जयपुर से आई टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया।

घटना सीकर के स्वामियों की ढाणी में सुबह 10 बजे की है। स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था, जहां उसने मकान मालिक को देखा और वह चिल्लाते हुए बाहर भाग गया। इसके बाद लेपर्ड पास में ही एक वर्कशॉप में घुस गया, जहां उसने मैकेनिक अखिल का हाथ चबा गया और सिर पर भी पंजा मारा। घायल मैकेनिक अखिल को एसके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और लेपर्ड को देखकर वहां से भाग गए। इसके बाद लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया, जहां वह अभी भी बाथरूम में छुपा हुआ था।

बाद में टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। इस दौरान आस-पास के इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया और उन्हें घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई।

Updated on:
28 Nov 2024 04:28 pm
Published on:
28 Nov 2024 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर