सीकर

आर्म्स लाइसेंस के भ्रष्टाचार की एसीबी में शिकायत की तो कार्मिक का तबादला कर चार्जशीट थमाई

-एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संभागीय आयुक्त, जयपुर को पत्र लिखकर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट व कार्रवाई रिपोर्ट मांगी - वरिष्ठ सहायक मनमीत कुमार कनवा ने एसीबी को एक कार्मिक की ऑडियो रिकॉर्डिंग व आर्म्स फाइलों में नियमों के खिलाफ कार्रवाई करनें की शिकायत की थी

2 min read
Jun 20, 2025

यादवेंद्रसिंह राठौड़

सीकर. सेना और अर्द्धसैनिक बलों भूतपूर्व अधिकारियों के आर्म्स लाइसेंस का सीकर में रजिस्ट्रेशन नहीं करने और रसूखदारों को सांठगांठ कर लाइसेंस देने के खुलासा करने के मामले की जांच एसीबी के महानिदेशक, जयपुर कर रही है। सीकर कलक्ट्रेट की न्याय शाखा के तत्कालीन वरिष्ठ सहायक मनमीत कुमार कनवा ने आर्म्स लाइसेंस में हो रहे फर्जीवाड़े, ऑडियो रिकॉर्डिंग, सीकर जिले के सिविलियन को सांठगांठ कर लाइसेंस देने के मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान के महानिदेशक को की थी। शिकायत के बाद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संभागीय आयुक्त, जयपुर को पत्र लिखकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही संभागीय आयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई के बारे में सारी जानकारी मांगी गई है।

वरिष्ठ सहायक मनमीत कुमार कनवा ने एसीबी के महानिदेशक को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जिला कलक्टर सीकर में कई कार्मिक कई वर्षों से एक ही पद व एक ही शाखा में रहते हुए भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कलक्ट्रेट की न्याय शाखा में वरिष्ठ सहायक उदेश माथुर लंबे समय से इसी पद पर पदस्थापित हैं। जबकि प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग के आदेशानुसार शस्त्र अनुज्ञापन कार्य में नियुक्त स्टाफ तीन वर्ष से अधिक अवधि तक न्याय शाखा में पदस्थापित नहीं रह सकते हैं।

एसीबी को पैसे मांगने का ऑडियो भी दिया है-

कार्मिक मनमीत कुमार कनवा ने एसीबी को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि न्याय शाखा के एक कार्मिक की एक मोबाइल फोन की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को सौंपी है। इस रिकाॅडिंग में उक्त कर्मचारी पत्र जारी करवाने की एवज में रुपए की मांग कर रहा है। इसके बावजूद उक्त कार्मिक के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्मिक कनवा ने यह आरोप भी लगाया है कि कलक्ट्रेट की न्याय शाखा में कार्य विभाजन के भी निरंतर आदेश जारी किए गए हैं। इसमें उन्होंने एक कार्मिक काे बिलकुल भी कंप्यूटर का ज्ञान नहीं होने की शिकायत भी की है।

शिकायत नहीं उठाई तो किया प्रताड़ित-

वरिष्ठ सहायक मनमीत कुमार का आरोप है कि उन पर एसीबी में की गई शिकायत उठाने व एडीएम सिटी से माफी मांगने के लिए दबाव बनाया गया। जब शिकायत नहीं उठाई तो उन्हें 12 मई का आकस्मिक अवकाश लेने पर उन्हें नोटिस दिया गया। कार्मिक का 12 मई को कलक्ट्रेट की न्याय शाखा से खंडेला तहसील में तबादला कर दिया गया। आकस्मिक अवकाश लेने पर मनमीत कुमार को कारण बताओ नोटिस देकर 16 जून को 17 सीसी की चार्जशीट दे दी गई।

Published on:
20 Jun 2025 11:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर