Today Weather News: प्रदेश में दिन का तापमान गिरने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पांच शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया।
Rajasthan Weather Update: विंड पैटर्न बदलने के साथ ही सीकर के मौसम में बदलाव आ गया है। पूर्वी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई जिससे सर्दी का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। धूप में तल्खी के बावजूद वातावरण नम रहा। इससे तापमान में मामूली गिरावट आई। शाम को भी मौसम गर्म रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं प्रदेश में दिन का तापमान गिरने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पांच शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। पिलानी में दिन का तापमान 38 डिग्री, कोटा में 38, बाड़मेर में 38.4, जैसलमेर में 38.8, बीकानेर में 38, चूरू में 38.2, धौलपुर में 38.8, करौली में 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।