सीकर

बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे भाई की दर्दनाक मौत, बेटी के शव को गोद में लेकर रोती रही घायल मां

Rajasthan News: बेटी मायरा को गोद में रख कर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। कभी वह सड़क पर पडे़ अपने भाई दिनेश से लिपट रही थी तो कभी अपनी बेटी को पुचकार रही थी।

2 min read
Oct 03, 2024

Sikar Highway Accident News: सीकर राजमार्ग पर सीमारला मोड के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। हादसे के दौरान लोग मौके पर जमा हो गए और वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने पुलिस तथा एबुलेंस को सूचना तक नहीं दी।

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। रींगस में पुलिया के पास पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद ट्रैक्टर जयपुर की तरफ गलत दिशा में जा रहा था। उधर जयपुर से बाइक सवार आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 सीमारला जागीर मोड़ के पास ट्रैक्टर ने सामने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार महार कलां निवासी दिनेश सैनी और भांजी माहिरा की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया।

हालांकि चार किमी दूर ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत परिवहन निरीक्षक ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार हादसा करीब शाम 5.30 पांच बजे के करीब हुआ। उस समय महार कला सामौद जिला जयपुर निवासी दिनेश पुत्र कन्हैयालाल बहिन सपना पत्नी विक्रम निवासी महरौली को ससुराल छोड़ने बाइक से महरोली आ रहा था। सपना की गोद में उसकी दो साल की पुत्री मायरा भी बैठी थी।

लोग वीडियो बनाते रहे घायल मां रोती रही


दुर्घटना के बाद हाइवे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वाहन चालक तथा लोग दुर्घटना में घायल लोगों का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया व किसी ने भी 108 एबुलेंस तथा पुलिस को सूचना नहीं दी। इसके बाद एक वाहन चालक ने थाने में जाकर हादसे की सूचना दी। इस पर हैड कास्टेबल रामस्वरूप तथा कास्टेबल दीपेंद्र मौके पर पहुंचे। उस समय सपना बेटी मायरा को गोद में रख कर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। कभी वह सड़क पर पडे़ अपने भाई दिनेश से लिपट रही थी तो कभी अपनी बेटी को पुचकार रही थी। पुलिस ने लोगों को धमकाया तथा फटकार लगाई तो घायलों को वाहन में रखवाया।

Published on:
03 Oct 2024 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर