सीकर

रसोई गैस सिलिंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया विरोध

रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार की ओर से 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध किया गया।

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

सीकर. रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार की ओर से 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करके विरोध प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की जिससे की आमजन को राहत मिल सके।

युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पहले उज्जवला योजना के रसोई गैस कनेक्शन को तो दे दिया, लेकिन अब रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर उसे खरीद से दूर कर दिया। भाजपा शासन में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ती गई है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन दूभर होता गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम काफी घट गया है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कोई कमी नहीं आई है।

लोगों का घर चलाना मुश्किल हुआ-

उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है और केवल पूंजीपतियों को खुश करने में लगी हुई है। रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। रसोई की हर चीजें व खाद्य सामग्री महंगी हो गई है। लगातार मंहगाई बढ़ रही है लेकिन इसे रोकने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। इसी दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह ,जिला महासचिव सुनील चौधरी ,रौनक गहलोत ,फैजल खा सोशल मीडिया प्रभारी वशिम खान, सीकर विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र सैनी धोद विधानसभा अध्यक्ष सुरेश रणवा, मोइन खान,शाहिद पँवार,जीतू,धर्मवीर गोकुलपुरा,भँवर,पवन सहित कई सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Published on:
10 Apr 2025 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर