MP News : सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्रातर्गत संचालित एक गर्ल्स हॉस्टल(Girls Hostel) में रह रही नाबालिग छात्रा के मां बनने का मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार दोपहर में 8वीं की छात्रा ने सामुदायिक अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया था....पढें पूरी खबर।
MP News : सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्रातर्गत संचालित एक गर्ल्स हॉस्टल(Girls Hostel) में रह रही नाबालिग छात्रा के मां बनने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार दोपहर में 8वीं की छात्रा ने सामुदायिक अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग छात्रा सहित हॉस्टल स्टाफ व घर वालों से पूछताछ की जिसमें रेप की वारदात का पता चला है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, हॉस्टल(Girls Hostel) की 8वीं कक्षा की छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां दोपहर में छात्रा ने नवजात को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा(8th Class Student gave birth a child) दोनों स्वस्थ हैं। चिकित्सकों की निगरानी में इलाज हो रहा है। मामले की जानकारी सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया को लगी तो उन्होंने हॉस्टल सहित घर के लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान छात्रा ने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात बताई।
नाबालिग छात्रा(8th Class Student gave birth a child) के अनुसार, 9 महीने पहले गर्ल्स हॉस्टल से ऑटो में सवार होकर अपने घर जाने के दौरान चालक ने उसका रेप किया। ऑटो चालक ने सुनसान जगह पर पीड़िता छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने इस घटना के बारे में अपने परि़जन को काई जानकारी नहीं दी। फिलहाल पुलिस अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।