MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शिक्षक स्कूल में पढ़ाने की जगह टेबल पर पैर रखकर सोते नजर आए।
MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई संकुल के प्राथमिक विद्यालय बघमनवा स्कूल में पदस्थ शिक्षक निरीक्षण के दौरान टेबल पर पैर रखकर सोते हुए मिले। जिसके बाद एक्शन में आते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।
कार्यालय संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई सिंगरौली का पत्र क्रमांक 1008/2025 लमसरई एक अगस्त के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि बीते माह 28 जुलाई दोपहर 3 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय बघमनवा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक गोपाल शरण सिंह टेबल पर पैर रखकर सोते हुए मिले थे। साथ ही कक्षा का संचालन सही ढंग से नहीं पाया गया।
शिक्षक गोपाल शरण सिंह के उक्त कृत्य शैक्षणिक कार्य के प्रति उदासीनता और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। डीईओ एसबी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संकुल प्राचार्य शाउमावि तियरा विख वैढऩ में नियत किया गया है।