mp news: नदी किनारे बोरे में बंद मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझी, बहन ने ही दी थी भाई की हत्या की सुपारी...।
mp news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चौंका देने वाला खुलासा हुआ। युवक की हत्या में उसकी ही बहन और मां शामिल थीं। बहन ने ही दो लोगों को सुपारी देकर भाई की हत्या कराई थी। मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था जिसकी हत्या कर लाश को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया था। लाश नदी में बहते हुए मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आ गई थी।
सिंगरौली पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 जुलाई को गोपद नदी के किनारे ग्राम ताल में बंद बोरे में एक अज्ञात शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजक मामले की जांच शुरू की। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम भैयालाल सिंह है जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। मृतक के भाई ने उसकी शिनाख्त की थी और ये भी बताया था कि वो तीन से लापता था।
मृतक की शिनाख्त करने वाले भाई ने अपनी बहन पर ही हत्या का शक जाहिर कर पुलिस को बताया था कि तीन दिन पहले दो युवक आकर रूके थे और वो भी भैयालाल के लापता होने के बाद से गायब थे। पुलिस ने इस आधार पर मृतक की बहन से पकड़क पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। बहन ने बताया कि मृतक शराब, गांजे का आदी था। घर में मां-बहन के साथ ज्यादती व मारपीट करता था। परेशान होकर उसने 2 लोगों को 10 हजार रूपये में हत्या की सुपारी दी थी। आरोपियों ने गला घोंटकर हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर गोपद नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी बहन व सुपारी लेकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।