singraul fire मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए।
मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। बच्चों के मां पिता अपने काम पर चले गए थे और दोनों बच्चे घर पर ही थे। दोपहर में अचानक घर में आग लग गई और दोनों मासूम बच्चे उसकी चपेट में आ गए। आग की लपटों में दोनों बच्चे जिंदा जल गए। घटना के बाद मां पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
एमपी के सिंगरोली में यह लोमहर्षक वारदात हुई। यहां के बढ़गड़ गांव में रहनेवाले एक दंपत्ति के बेटे-बेटी जिंदा जल गए। उनके झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई जिसकी चपेट में आए दोनों मासूम जल गए। घटना के वक्त माता-पिता खेत में काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बढ़गड़ गांव में सिपाहीलाल उर्फ प्रताप गौड के झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। सोमवार को मध्यान्ह करीब 12 बजे यह घटना घटी। उस समय सिपाहीलाल अपनी पत्नी के साथ खेत में काम में लगे थे। आग से झोपड़ी खाक हो गई। सिपाहीलाल की 10 माह की बेटी दौली और 3 साल के बेटे बाबूलाल आग की चपेट में आ गए। दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।