सिरोही

Rajasthan: खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर अब एक्शन मोड में रसद विभाग, 130 को थमाया नोटिस

Khadya Suraksha Yojana: अपात्र श्रेणी में वे व्यक्ति शामिल है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक है। ऐसे परिवार जो आयकर दाता हैं, ऐसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन है एवं ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी है।

2 min read
Jun 05, 2025
खाद्य सुरक्षा योजना। (फोटो- पत्रिका)

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे अपात्र परिवारों के खिलाफ अब राजस्थान के सिरोही में रसद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रसद विभाग ने गिवअप अभियान में स्वेच्छा से नाम नहीं हटवाने वाले 130 जनों को नोटिस थमाया है।

साथ ही ऐसे अन्य अपात्र परिवारों को भी चिह्नित किया जा रहा है। गिवअप अभियान के तहत सिरोही जिले में अब तक 3047 जनों ने नाम हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिनमें से विभाग ने अब तक 13061 अपात्रों के नाम हटा दिए हैं। शेष की कार्रवाई जारी है। जिले में कुल 171905 परिवारों के 695119 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं वितरण किया जा रहा है।

यह वीडियो भी देखें

गिवअप अभियान की फिर बढ़ाई तिथि

उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अपात्र व्यक्तियों के लिए स्वयं की इच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने के लिए गिवअप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे अपात्र परिवारों के स्वेच्छा से नाम हटवाने की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। अब अपात्र परिवार 30 जून तक अपना नाम हटवा सकते हैं। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इनका हटेगा नाम

अपात्र श्रेणी में वे व्यक्ति शामिल है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक है। ऐसे परिवार जो आयकर दाता है, ऐसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन है एवं ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी है। इस अभियान के तहत उपभोक्ता चाहे तो खाद्य विभाग की साइट पर ऑनलाइन स्वयं आवेदन कर अपना नाम हटवा सकता है। साथ ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में भी आवेदन कर सकता है।

इनका कहना है

स्वेच्छा से नाम नहीं हटवाने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू कर दी है। 130 जनों को नोटिस थमाया है। गिवअप अभियान के तहत अपात्र सदस्य अब 30 जून तक हटवा सकते हैं। जिले में कुल 171905 परिवारों की कुल 695119 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं वितरण किया जा रहा है।
तेजसिंह मेडतिया, जिला रसद अधिकारी, सिरोही

Also Read
View All

अगली खबर