सिरोही

Sirohi News: कृषि अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, अनियमितता की आशंका पर सल्फर की ब्रिकी पर रोक

संयुक्त निदेशक मीणा ने बताया कि सिरोही जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं दवाई दिलाए जाने के लिए खाद-बीज व दवाई की दुकानों का सघन निरीक्षण जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
कार्रवाई करती कृषि विभाग की टीम। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं दवाई मिले, इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से खाद-बीज की दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा के नेतृत्व में उप निदेशक कृषि आत्मा ओम प्रकाश बैरवा, सहायक निदेशक पवन कुमार बरडिय़ा, सहायक निदेशक पन्नालाल चौधरी एवं कृषि अधिकारी विक्रम सिंह मीणा की ओर से सरुपगंज क्षेत्र में खाद, बीज आदान विक्रेताओं का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनियमितता की आशंका पर खाद 90 प्रतिशत सल्फर की ब्रिकी पर रोक लगाई गई। जिसकी मात्रा 2370 किलोग्राम थी। इसी प्रकार एक अन्य फर्म की ओर से अनुज्ञापत्र जारी होने से पूर्व ही कीटनाशक की ब्रिकी किए जाने पर जब्त करने की कार्रवाई की।

यह वीडियो भी देखें

नमूने प्रयोगशाला भिजवाए

गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भिजवाए गए। सरूपगंज की ओर से अनुज्ञापत्र में बीज की पीसी दर्ज कराए बिना ही बिक्री किए जाने पर रोक लगाई गई। संयुक्त निदेशक मीणा ने बताया कि जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं दवाई दिलाए जाने के लिए खाद-बीज व दवाई की दुकानों का सघन निरीक्षण जारी रहेगा।

Also Read
View All

अगली खबर