कोविड से पहले संचालित थी अहमदाबाद-जयपुर लोकल ट्रेन आबूरोड . मीटरगेज लाइन के समय से अहमदाबाद से जयपुर से आगे तक संचालित लोकल यात्री ट्रेन ब्रोडगेज लाइन के निर्माण के बाद भी लगातार चलती रही। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। […]
आबूरोड . मीटरगेज लाइन के समय से अहमदाबाद से जयपुर से आगे तक संचालित लोकल यात्री ट्रेन ब्रोडगेज लाइन के निर्माण के बाद भी लगातार चलती रही। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। रेलवे प्रशासन ने कोविड के बाद अन्य यात्री ट्रेनों को पटरी पर दौडाना शुरू कर दिया, लेकिन छोटे स्टेशनों के लाखों यात्रियों व आसपास के गांवों में मजदूरी पर जाने वाले श्रमिकों के सफर में किफायती लोकल ट्रेन का अभी तक संचालन शुरू नहीं किया है। विभाग के अधिकारी यह ट्रेन चलाना भूल गए हैं या इसकी अनदेखी की जा रही है।
लोकल ट्रेन सभी छोटे स्टेशनों (रोड साइड स्टेशन) रुकती थी। जिसे चालू नहीं करने से ग्रामीण लोगों के लिए छोटे स्टेशनों की यात्रा करना मुश्किल हो गया है। उन्हें ज्यादा किराया चुकाकर एक्सप्रेस ट्रेन, बसों या निजी वाहनों में यात्रा को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हो रही है।
मीटर गेज लाइन के समय लोकल ट्रेन अहमदाबाद से आगरा फोर्ट व आगरा फोर्ट से अहमदाबाद तक चलाई जाती थी। बाद में इसे जयपुर जंक्शन तक चलाया जाने लगा। रोजाना संचालित यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह करीब सात बजे व जयपुर की तरफ से शाम करीब साढ़े सात बजे आबूरोड पहुंचती थी।
वर्तमान में आबूरोड होकर सिर्फ एक लोकल ट्रेन साबरमती से जोधपुर तक संचालित की जा रही है। जो साबरमती से दोपहर में व शाम को जोधपुर से यहां पहुंचती है। किसी यात्री को आबूरोड से मारवाड़ होकर अजमेर व जयपुर तक यात्रा करनी है तो उनके लिए लोकल ट्रेन की कोई सुविधा नहीं है।
कोविड के समय से बंद अहमदाबाद-जयपुर लोकल ट्रेन को चालू करने के लिए रेलमंत्री से आग्रह किया है। मेरा पूरा प्रयास है कि इस ट्रेन का जल्द संचालन शुरू हो। जिससे छोटे स्टेशनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
लुंबाराम चौधरी, सांसद, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र
जयपुर में महाप्रबंधक व अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक के साथ बैठक में अहमदाबाद- जयपुर लोकल ट्रेन शुरू करने की कई बार मांग की है।
सागरमल अग्रवाल, जेडआरयूसीसी सदस्य
सर्कुलर की चर्चा
कोविड के समय बंद सभी ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से सर्कुलर जारी करने की चर्चा है। हालांकि, स्थानीय रेलवे अधिकारी इस तरह के सर्कुलर से अनभिज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि आगे से हमारे पास इस तरह के सर्कुलर की ऑफिशियल जानकारी नहीं है।