Job Fair In Sirohi: रोजगार मेले में स्थानीय व गुजरात की कपनियां एक हजार से ज्यादा वैकेंसीज पर युवाओं को रोजगार एवं इंटर्नशिप का सीधा मौका प्रदान करेगी। जिसमें 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी से लेकर स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं।
No Exam Jobs: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग सिरोही की ओर से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए 26 नवबर को नगर पालिका के पास पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर आबूरोड में एक दिवसीय विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला प्रात: 10 बजे शुरू होगा, जो उसी दिन भर्ती प्रक्रिया सपन्न होने तक जारी रहेगा।
जिले में पहली बार लोकल इण्डस्ट्रीज की मांग पर जिला मुख्यालय की बजाय ब्लॉक स्तर पर यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय व गुजरात की कपनियां एक हजार से ज्यादा वैकेंसीज पर युवाओं को रोजगार एवं इंटर्नशिप का सीधा मौका प्रदान करेगी। जिसमें 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी से लेकर स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस मेले में अधिकाधिक भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसरों का लाभ उठाएं। साथ ही कोई भी नियोजक जो संस्थान, कपनी, फैक्ट्री में नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते हैं, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। इस सबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरोही से किसी भी कार्य दिवस में प्रत्यक्ष रूप से या कार्यालय दूरभाष नबर 02972-224142 पर सपर्क किया जा सकता है।