आबूरोड-सरूपगंज फोर लेन पर गुरुवार को आबू परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडिंग ऑटो वाहन किवरली पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई
आबूरोड। आबूरोड-सरूपगंज फोर लेन पर गुरुवार को आबू परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडिंग ऑटो वाहन किवरली पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 जने घायल हो गए। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 4 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सांलुखे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी लेकर त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गुजरात के ईडर और खेडब्रह्मा से रेबारी समाज के कुछ लोग आबू परिक्रमा कर ईसरा गांव से वापस गुजरात लौट रहे थे। लोडिंग ऑटो में सवार होकर यात्री किवरली पहुंचे, तभी लोडिंग ऑटो का टायर निकल गया और ऑटो अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में खेडब्रह्मा निवासी 70 वर्षीय नवगण भाई पुत्र माधोभाई रेबारी की मौत हो गई।
वहीं, कोकिदरा निवासी गोगाभाई पुत्र जगा भाई, जरीबाई पत्नी ताराभाई, मगाभाई पुत्र वीराभाई, अखी बाई पत्नी लीलाभाई, लीलाभाई पुत्र सेहता भाई, लसमा पुत्र पूंजाभाई, अमृत भाई पुत्र सोमाभाई, मोतीभाई पुत्र काकरभाई, माणिक बेन पत्नी हीराभाई, वीहाभाई पुत्र माणिकभाई, जेवा बेन पत्नी वीहा भाई, देवी बाई पत्नी लालू भाई, पूराभाई पुत्र हीराभाई, वीहाभाई पुत्र महादेव, जवाबेन, लीला बेन पत्नी शेरा भाई घायल हो गए।
ऑटो वाहन के पलटते ही घायलों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घायलों की मदद कर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया। लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ गम्भीर घायलों को आगे रेफर कर दिया गया।