Mount Abu: अगर आप अपने बच्चों के साथ कहीं फैमिली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जून के महीने में राजस्थान की एक ऐसी जगह है, जहां आप सुहावने मौसम का मजा ले सकते हैं।
Mount Abu Trip in June Summer Vacation: झुलसती गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग फैमिली संग ट्रिप करने के लिए किसी ठंडी जगह का प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, लेकिन शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन से हटकर कुछ एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन जगह लेकर आए हैं और वो है राजस्थान का माउंट आबू, जो सिरोही जिले में स्थित है।
बता दें कि अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट आबू अपनी हरी-भरी वादियों, शांत झीलों और ठंडे मौसम के कारण राजस्थान की हॉट क्लाइमेट से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस देती है। यहां का मौसम जून में भी सुहावना बना रहता है, जो इसे गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट बनाता है।
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से करीब 1,220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जून में जब बाकी राजस्थान तप रहा होता है, तब माउंट आबू का तापमान करीब 23 से 30 डिग्री के बीच बना रहता है। यहां की ठंडी हवाएं, हल्की-फुल्की बारिश और हरियाली गर्मी से राहत देती हैं। यही वजह है कि ये जगह गर्मियों में परिवारों और कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है।
माउंट आबू की नक्की झील एक बेहद खूबसूरत झील है, जहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। झील के किनारे टहलना, सनसेट देखना और पास के कैफे में बैठकर चाय की चुस्की लेना एक सुकून भरा अनुभव देता है।
माउंट आबू का सबसे प्रमुख आकर्षण है दिलवाड़ा मंदिर। ये प्राचीन जैन मंदिर संगमरमर की नक्काशी और खूबसूरत कलाकारी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इन मंदिरों की दीवारों और छतों पर की गई बारीक नक्काशी देखने लायक है।
गुरु शिखर अरावली की सबसे ऊंची चोटी है और यहां से माउंट आबू और आसपास के इलाकों का नजारा काफी लुभावना लगता है। यहां एक मंदिर भी स्थित है, जो आध्यात्मिकता और शांति का अनुभव कराता है।
हनीमून पॉइंट और सनसेट पॉइंट, इन दोनों व्यूपॉइंट्स से अरावली की पहाड़ियों का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। खासकर सनसेट पॉइंट पर जून की शामों में सूरज को पहाड़ों के पीछे ढलते देखना एक यादगार पल होता है।
माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में कई रेयर प्लांट और जीव-जंतु देखने को मिलते हैं। यहां ट्रैकिंग और जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है।
माउंट आबू रेलवे स्टेशन देश के अन्य राज्यों, जैसे कि दिल्ली, जयपुर, मुंबई और अहमदाबाद से कनेक्टेड है। यहां के लिए आप पोरबंदर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस और अला हजरत एक्सप्रेस ले सकते हैं। माउंट आबू रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद या तो आप प्राइवेट टैक्सी या कैब किराए पर ले सकते हैं या फिर राज्य ट्रांसपोर्ट भी ले सकते हैं।
माउंट आबू आप अपनी कार या गाड़ी से भी जा सकते हैं, लेकिन वहां एंट्री करने से पहले एक टोल गेट से गुजरना होगा। नैशनल हाइवे-14 सीधे माउंट आबू तक ले जाएगा।
माउंट आबू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट दबोक एयरपोर्ट है, जो कि उदयपुर में स्थित है। यह एयरपोर्ट माउंट आबू शहर से करीब 185 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा माउंट आबू का दूसरा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट अहमदाबाद एयरपोर्ट है। आप चाहे तो यहां भी उतर सकते हैं। यह एयरपोर्ट माउंट आबू शहर से करीब 221 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप टैक्सी या कैब बुक करके माउंट आबू जा सकते हैं।
अगर बस से जाना चाहते हैं तो राजस्थान स्टेट ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन की कई बसें अलग-अलग राज्यों से माउंट आबू तक चलती हैं। आप चाहे तो माउंट आबू के लिए जयपुर से डीलक्स, सेमी-डीलक्स या फिर एयर-कंडीशन्ड बस ले सकते हैं।