सिरोही

RBSE 10th Toppers 2024: रोज 2-3 घंटे पढ़ने वाली गरिमा का कमाल, 98.33 प्रतिशत अंक लाकर सिरोही में बनी टॉपर

गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। उन्होंने पढ़ाई कर रहे छात्रों को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करने का संदेश दिया।

2 min read
May 30, 2024

10th class topper garima trivedi : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। परिणाम आते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कम अंक आने पर कुछ के चेहरे पर उदासीनता भी देखने को मिली। गरिमा त्रिवेदी ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। इस बार सिरोही जिले का परिणाम 94.99 प्रतिशत रहा। सिरोही जिला प्रदेश में 11वें पायदान पर रहा। जिसमें बालकों का 95.36 प्रतिशत व बालिकाओं का परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा। इस बार 11697 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 11427 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 5848 प्रथम श्रेणी से, 4321 द्वितीय श्रेणी से, 686 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

गरिमा त्रिवेदी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल कर बनी टॉपर

बोर्ड परीक्षा में सांतपुर स्कूल की छात्रा गरिमा त्रिवेदी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल टॉपर बनी। छात्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन 2-3 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा के समय 5-6 घंटे तक पढाई की। वह भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। उन्होंने पढ़ाई कर रहे छात्रों को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करने का संदेश दिया।

रोहिड़ा की खुशी ने 97.83 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में फहराया परचम

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा की मेधावी छात्रा खुशी कुमारी पुत्री कान्तिलाल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से जारी 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में परचम फहराया। खुशी ने अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। खुशी ने पूर्व में भी 8वीं बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान एवं एनएमएमसी परीक्षा में राज्य स्तर पर 72वीं रैंक प्राप्त की थी। खुशी कुमारी प्राथमिक स्तर से ही मेधावी छात्रा रही है। पढ़ाई के साथ ही वह हमेशा सह शैक्षिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती रही है। छात्रा खुशी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भावना देवी एवं कान्तिलाल और गुरुजनों को दिया। खुशी ने बताया कि वह कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती है। इधर, खुशी के 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों व अन्य लोगों ने उसका समान कर खुशी जताई।

फैक्ट फाइल

कुल विद्यार्थी -11427
बालक- 6331 बालिका - 5096
बालक : प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण - 3280
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण - 2373
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण - 384

बालिकाएं : प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण-2568
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण - 1948
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण-302

Also Read
View All

अगली खबर