Sirohi News: हादसे में घायल दूल्हे के छोटे भाई सहित दो युवकों की मौत हो गई। जिससे शादी की खुशी पलभर में मातम में बदल गई।
Rajasthan Road Accident: सिरोही में कैलाश नगर थाना क्षेत्र के मनादर गांव में बड़े भाई की शादी में मेड़ा उपरला से बारात में आए मोटरसाइकिल सवार युवकों की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में घायल दूल्हे के छोटे भाई सहित दो युवकों की मौत हो गई। जिससे शादी की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। हादसे में एक अन्य युवक के भी चोटें आई हैं। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी कानाराम सिरवी ने बताया की राणाराम पुत्र वरदाराम देवासी निवासी देवनगर पुलिस थाना कैलाश नगर ने रिपोर्ट दी है। जिसके अनुसार मेड़ा उपरला निवासी सोमवाराम की मनादर बारात आई थी। इस दौरान रविवार सुबह दिनेश (18) पुत्र कानाराम देवासी निवासी मेड़ा उपरला पुलिस थाना बागरा जिला जालोर व निम्बाराम (20) पुत्र मानाराम देवासी निवासी देवनगर पुलिस थाना कैलाश नगर मोटरसाइकिल से मनादर से देवनगर आ रहे थे। मोटरसाइकिल दिनेश कुमार देवासी चला रहा था। वे देवनगर में कालूराम देवासी के मकान के सामने पहुंचे, इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप के चालक शेरू खान पुत्र भीमे खान निवासी मनादर ने पिकअप वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक दिनेश व निंबाराम देवासी गंभीर घायल हो गए। घायलों को कैलाश नगर पीएचसी पहुंचाया। जहां से रेफर करने पर सिरोही ले जाते समय घायल निंबाराम की रास्ते में मौत हो गई।
जबकि दूसरे घायल दिनेश कुमार देवासी ने सिरोही से उदयपुर हॉस्पिटल ले जाते समय मोरस के पास दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों का शव सिरोही अस्पताल में रखवाया और पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए। मृतकों में एक दूल्हे का छोटा भाई है।