सिरोही

Rajasthan: सुरेश ढाका के साथी गणपतलाल को SOG ने पकड़ा, 4 साल से था फरार; 50 हजार का रखा था इनाम

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में SOG ने बड़ी सफलता हासिल की है। चितलवाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी नकल माफिया गणपतलाल विश्नोई को सरहद कारोला से गिरफ्तार किया।

2 min read
Jul 05, 2025
SOG की गिरफ्त में आरोपी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने ऑपरेशन ‘भौकाल’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार रात चितलवाना पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी नकल माफिया गणपतलाल विश्नोई (31) को सरहद कारोला से गिरफ्तार किया। गणपतलाल, गांव- मालवाडा, थाना- चितलवाना का निवासी है। बताया जा रहा है गणपतलाल 4 साल से फरार चल रहा था।

बता दें, गणपत जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज नकल प्रकरण में लंबे समय से वांछित था। यह कार्रवाई जोधपुर रेंज IG विकास कुमार के निर्देश और जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव की निगरानी में की गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंग्रेजों के जमाने का ये थाना बना टापू; देखें VIDEO

नकल गैंग का सक्रिय सदस्य

बताया जा रहा है कि गणपतलाल नकल गैंग का प्रमुख सदस्य रहा है, जिसने फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती जैसी कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं में नकल करवाने में अहम भूमिका निभाई। सूत्रों के अनुसार, उसने सांचौर सहित कई जिलों में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़वाने और सौदेबाजी का काम किया। रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। गणपतलाल ने हाल ही में पकड़ी गई आरोपी कविता लखेरा को भी नकल में मदद की थी।

सुरेश ढाका के साथ करता था काम

SOG के सूत्रों के अनुसार गणपतलाल नकल गैंग के अन्य सदस्यों भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के साथ मिलकर काम करता था। भूपेंद्र सारण को SOG पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि सुरेश ढाका अभी फरार है। सुरेश ढाका भी रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में वांछित है। डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि गणपतलाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

ऑपरेशन ‘भौकाल’ की सफलता

गणपतलाल की गिरफ्तारी जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 540/2020 (धारा 420 IPC और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 4, 6) के तहत हुई। ऑपरेशन में ADSP आवडदान रतनू और सांचौर वृताधिकारी IPS कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में चितलवाना थानाधिकारी बलदेवराम ने अपनी टीम के साथ दबिश दी।

टीम में ASI मोहनराम, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राजू गुर्जर, ओमवीर और चालक रामकिशोर शामिल थे, जिनकी भूमिका सराहनीय रही।

आगे की जांच में खुलासे की उम्मीद

गणपतलाल को गहन पूछताछ के लिए SOG को सौंपा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, और माना जा रहा है कि पूछताछ में नकल गैंग के अन्य सदस्यों और परीक्षाओं में गड़बड़ी से जुड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस और SOG इस मामले में फरार सुरेश ढाका की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: अशोक गहलोत के दामाद बने बॉम्बे हाईकोर्ट के जज, जानें कौन हैं गौतम अश्विनी अनखड़?

Published on:
05 Jul 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर