सीतापुर

बेरहम बाप ने पार की निर्दयता की सारी हदें, 5 साल की बेटी को टुकड़ों में काटा

Brutal murder In Sitapur: एक पिता को अपनी पांच साल की बेटी के पड़ोसी के घर जाना इतना नागवार गुजरा कि उसने बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव के चार टुकड़े कर खेत में फेंक दिए।

2 min read
Mar 07, 2025

Brutal murder In Sitapur: सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र निवासी मोहित का पड़ोसी रामू से झगड़ा था। बार-बार मना करने के बावजूद मोहित की बेटी तानी वहां खेलने जाती थी। कुछ दिन पहले पिता ने ही तानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और गायब हो गया। छानबीन में पुलिस को तानी के शव का एक हिस्सा खेत में मिला। जांच में पता चला कि आखिरी बार रामू के घर से मोहित ही तानी को लेकर आया था। कुछ दिन बाद लौटे मोहित से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

सीधे खेत में ले जाकर मारा

पुलिस के अनुसार, मोहित तानी को सीधे रामू के घर से खेत में ले गया और उसी के कपड़ों से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव के चार टुकड़ेकर सरसों के खेत में फेंक दिए।

पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि पर सक्रिय हुई पुलिस

25 फरवरी को बालिका के गुमशुदा होने के बाद 26 और 27 फरवरी को पुलिस को खेतों में अलग-अलग जगहों पर बेटी तानी का क्षत-विक्षत शव मिला। ड्रोन की मदद से शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। वहीं मोहित ने 25 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई। शव के हिस्से अलग अलग मिलने पर पुलिस किसी जानवर द्वारा शव को खाए जाने की बात कह रही है।

60 से 70 लोगों से हुई पूछताछ

पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 60 से 70 लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया था। घटना के खुलासे के डर से आरोपी पिता आत्महत्या करने की फिराक में था। हालांकि पुलिस की सक्रियता से वह पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। पुलिस ने बेटी तानी की हत्या के आरोप में पिता मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

नरपिशाच और रावण बता रहा

कस्बे की मासूम बेटी तानी की हत्या उसके पिता द्वारा किए जाने के खुलासे के बाद आरोपी की सोशल मीडिया पर लगातार निंदा की जा रही है। अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किए जाने के बाद भी कुछ सवाल जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं उसमें एक बड़ा सवाल यह भी है कि मासूम बेटी तान्या के धड़ का हिस्सा गायब होना। जबकि पुलिस का इस बारे में कहना है कि इस हिस्से को कोई जंगली जानवर नोच नोच कर खा गया है।

Published on:
07 Mar 2025 09:04 am
Also Read
View All

अगली खबर