सीतापुर

UP Rain: UP के लोग हो जाएं सावधान! दो दिन होगी भयंकर बारिश, 21 जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है जबकि पश्चिमी यूपी में यह सामान्य है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jul 07, 2024
heavy rainfall

Rain Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत बारिश होने के आसार हैं जबकि रविवार को पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है। शुक्रवार को मानसून की लाइन जैसलमेर, सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरुलिया होकर गुजर रही थी। पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी-पश्चिमी यूपी और उसके आसपास चक्रवातीय दबाव भी बना हुआ है।

यहां होगी भारी बारिश

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत

यहां भी बरसेंगे बादल

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या.

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके.

यहां हो सकती है मध्यम से भारी बारिश

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके.

सावधानियां

बिजली चमकने और तेज हवाओं की चेतावनी को हल्के में न लें।
घर में सुरक्षित रहें।
आपातकालीन सेवाओं का नंबर अपने पास रखें।
भारी बारिश के दौरान यात्रा से बचें।

Also Read
View All

अगली खबर