सीतापुर

8वीं की छात्रा ने अधेड़ से शादी करने पर लगाई फांसी, जानें क्या थी मजबूरी

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 8 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। छात्रा ने आत्मघाती कदम अधेड़ उम्र के पुरुष के साथ शादी करने पर उठाए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि छात्र बालिग थी।

2 min read
Aug 02, 2024

UP News: सीतापुर थाना तालगांव के दौदापुर गांव में एक लड़की ने अधिक उम्र के पुरुष से शादी करने पर नाराज होकर अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। लड़की के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। परिजनों ने लड़की की मर्जी के बिना उसकी शादी कर दी थी। बताया जा रहा है कि लड़की गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी और गुरुवार को भी स्कूल गई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली तालगांव इलाके के दौदापुर गांव की समरीना की शादी तीन महीने पहले गांव के ही शमीम पुत्र सिकंदर के साथ हुई थी। समरीना के पिता का निधन एक वर्ष पहले हो चुका था।

सहेली को दिखाए थे मारपीट के निशान

गरीबी के चलते मां और परिवार वालों ने समरीना की शादी गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति से कर दी थी। अधिक उम्र के व्यक्ति के साथ समरीना की जोड़ी ठीक नहीं बैठ रही थी और घर में आए दिन मारपीट होती थी। समरीना की एक सहेली ने बताया कि उसने मारपीट के निशान दिखाए थे। गुरुवार को वह रोज की तरह स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद वापस आकर उसने ससुराल में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने छात्रा को बताया बालिग

आत्महत्या के समय ससुराल वाले खेत की तरफ गए हुए थे। गांव के बच्चों ने शव लटकते हुए देखा और चीख-पुकार मच गई। समरीना की मां भी रोते-बिलखते पहुंचीं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कोई आरोप नहीं है। शादी के बाद उम्र का कोई मतलब नहीं है, किसी भी उम्र में कोई भी पढ़ाई कर सकता है।

Published on:
02 Aug 2024 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर